Tuesday, December 20, 2022

रेडियो इन्द्रधनुष के बारे में

रेडियो इन्द्रधनुष एक ऑनलाइन रेडियो स्टेशन है जिसे भारत के हरियाणा प्रांत में स्थित हिसार से संचालित किया जाता है। रेडियो इन्द्रधनुष पर आप इंटरनेट के माध्यम से दिन और रात के हर पल में, कभी भी कहीं भी, बिना रुके हिंदी फिल्मों के सदाबहार गीत सुन सकते हैं। हमारा प्रयास है कि हम अपने सुनने वालों को वापिस हिंदी फिल्म संगीत के सुनहरी दौर में ले जाएं, और उस दौर के मन को सुकून देने वाले, मधुर गीतों से एक बार फिर से उन्हें रू-ब-रू करवाएं!

इसके अलावा विशेष कार्यक्रम “एक कहानी कुछ नग़मे” (चुनिंदा कहानियों का वाचन) और “फ़ुर्सत के पल” (दिलचस्प और मनोरंजक जानकारियों का संकलन) भी रेडियो इन्द्रधनुष पर प्रसारित किए जाते हैं।

रेडियो इन्द्रधनुष को स्मार्टफ़ोन/आईफ़ोन या डेस्कटॉप/लैपटॉप कंप्यूटर पर सुना जा सकता है। रेडियो इन्द्रधनुष कैसे सुनें, यह जानने के लिए कृपया इस वेबसाइट के रेडियो इन्द्रधनुष कैसे सुनें पेज पर आएं।

No comments:

Post a Comment