Tuesday, December 20, 2022

रेडियो इन्द्रधनुष - कैसे सुनें अपने डेस्कटॉप/लैपटॉप कंप्यूटर पर या स्मार्टफ़ोन (एंड्रॉयड फ़ोन)/आईफ़ोन पर

रेडियो इन्द्रधनुष एक ऑनलाइन रेडियो स्टेशन है जहां पर आप इंटरनेट के माध्यम से कभी भी कहीं भी, बिना रुके हिंदी फिल्मों के सदाबहार गीत सुन सकते हैं! इसके अलावा विशेष कार्यक्रम “एक कहानी कुछ नग़मे” (चुनिंदा कहानियों का वाचन) और “फ़ुर्सत के पल” (दिलचस्प और मनोरंजक जानकारियों का संकलन) प्रत्येक रविवार को प्रसारित किए जाते हैं!

अपने डेस्कटॉप/लैपटॉप या स्मार्टफ़ोन/आईफ़ोन पर रेडियो इन्द्रधनुष को सुनने के लिए नीचे दिए गए किसी एक विकल्प का प्रयोग करें-

(1) इस वेबसाइट के रेडियो सुनें पेज पर दिए लिंक को क्लिक करें/छुएँ

(2) अपने स्क्रीन पर दायीं तरफ दिखने वाले किसी भी विजेट/बटन को क्लिक करें/छुएँ

(3) नीचे दिए गए किसी भी लिंक को क्लिक करें/छुएँ:


(4) नीचे लिखी किसी भी एक एप को अपने फ़ोन पर इंस्टाल करें, उसके बाद इंस्टाल की गई एप में रेडियो इन्द्रधनुष को खोजें, और तब रेडियो इन्द्रधनुष को उस एप के माध्यम से सुनें:

रेडियो इन्द्रधनुष को स्मार्टफ़ोन (एंड्रॉयड फ़ोन) पर सुनने के लिए गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध ऐप्स के लिंक:
रेडियो इन्द्रधनुष को आईफ़ोन पर सुनने के लिए एप्पल एप स्टोर में उपलब्ध ऐप्स के लिंक:


नोट: ऊपर लिखीं सभी ऐप्स पूरी तरह से सुरक्षित व निशुल्क हैं!

No comments:

Post a Comment