Tuesday, December 20, 2022

रेडियो इन्द्रधनुष के बारे में

रेडियो इन्द्रधनुष, भारत के हरियाणा प्रांत में स्थित हिसार से संचालित होने वाला, एक ऑनलाइन रेडियो स्टेशन है जहां पर आप इंटरनेट के माध्यम से दिन और रात के हर पल में, कभी भी कहीं भी, बिना रुके हिंदी फिल्मों के सदाबहार गीत सुन सकते हैं! हमारा प्रयास है कि हम अपने सुनने वालों को वापिस हिंदी फिल्म संगीत के सुनहरी दौर में ले जाएं और उस दौर के मधुर, मन को सुकून देने वाले गीतों से एक बार फिर से उन्हें रूबरू करवाएं!

इसके अलावा विशेष कार्यक्रम “एक कहानी कुछ नग़मे” (चुनिंदा कहानियों का वाचन) और “फ़ुर्सत के पल” (दिलचस्प और मनोरंजक जानकारियों का संकलन) भी रेडियो इन्द्रधनुष पर प्रसारित किए जाते हैं!

रेडियो इन्द्रधनुष को स्मार्टफ़ोन/आईफ़ोन या डेस्कटॉप/लैपटॉप कंप्यूटर पर सुना जा सकता है। आप रेडियो इन्द्रधनुष कैसे सुन सकते हैं, यह जानने के लिए कृपया इस वेबसाइट के रेडियो इन्द्रधनुष कैसे सुनें पेज पर आएं।

About Radio Indradhanush

Radio Indradhanush - operated from Hisar, situated in the State of Haryana in India - is an online radio station where, through internet, you can listen to evergreen songs from Hindi movies, round the clock, anytime anywhere, without any break. We aim to transport our listeners back to the golden era of Hindi film music, and to make them savour the sweet, mind soothing songs of yore once again.

Besides this, special programs “Ek Kahaani Kuchh Naghme” (recital of choicest stories) and “Fursat Ke Pal” (tidbits of interesting information and entertainment) are also broadcasted on Radio Indradhanush!

Radio Indradhanush can be played on smartphone/iPhone or laptop/desktop. To know how you can play Radio Indradhanush, please visit How to play Radio Indradhanush page of this website.